सियोल: साउथ कोरिया में बुधवार को भूकम्प के झटके महसूस किये गये हैं। यहाँ भूम्प की तीव्रता 5.4 बताई जा रही है। भूकम्प के कारण घरों की खिदियाँ टूट गयी हैं। वहीँ भूकम्प को लेकर अभी भी स्थित का पता नहीं लग पाया है। खबरें हैं कि नॉर्थ कोरिया द्वारा कोई परमाणु परीक्षण किया गया हो सकता है।

बतादें कि साउथ कोरिया में 5.4 तीव्रता का भूकंप आया है। कोरिया मेट्रोलॉजिकल एडमिनिशस्ट्रेशन के अनुसार, भूकंप के झटके उत्तरी गेओंसांग प्रांत के पोहांग के तटवर्ती शहर से 9 किमी दूर महसूस किए गए। रिपोर्ट के अनुसार भूकंप का केंद्र 9 किमी गहराई में 36.10 डिग्री के उत्तरी अक्षांस व 129.37 डिग्री के पूर्वी देशांतर पर स्थित था।

वहीँ भूकम्प को लेकर अभी पूरी स्थित नहीं पता चल सकी है। भूकम्प का केंद्र उत्तरी क्षेत्र बताया जा रहा है। जिससे संभावना है कि नॉर्थ कोरिया ने शायद ही कोई परमाणु परीक्षण किया हो। जिससे ही भूकम्प के झटके महसूस किये गये हैं। वहीँ बड़े भूकंप के पहले पोहांग सिटी में 2.2 व 2.6 तीव्रता के हल्के भूकंप के झटके महसूस किए गए।

महाराष्ट्र: विधायक कैश में खरीदोगे या डिजिटल पेमेंट करोगे?बड़े झटके के बाद फिर 3.6 तीव्रता के हल्के भूकंप के झटके आए। जिससे इमारतों को बड़ा नुकसान पहुंचा है। सियोल मीडिया के अनुसार आशंका जताई जा रही है कि नॉर्थ कोरिया ने कोई परमाणु परीक्षण किया है, जिससे कारण ही भूकम्प के झटके लगे हुए हैं। इससे पूर्व ही नॉर्थ कोरिया की परमाणु साईट पर हलचल देखेई गयी थी, जिसके बाद संभावना जताई गयी थी कि नॉर्थ कोरिया कोई परमाणु परीक्षण की तैयारी में लगा है। हालाँकि अभी भूकम्प को लेकर कोई पुख्ता जानकारी नहीं है कि नॉर्थ कोरिया ने कोई परीक्षण ही किया हो।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version