नई दिल्ली। सरकार ने मंगलवार को आईएएस अधिकारी प्रदीप सिंह खरोला को एयर इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) के पद पर नियुक्त किया है।
मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) के मुताबिक, खरोला 1985 बैच के कर्नाटक कैडर के आईएएस अधिकारी हैं। उन्हें इस पद पर सरकार में सचिव का रैंक और वेतन मिलेगा।
खरोला बेंगलुरू मेट्रो के प्रबंध निदेशक के पद पर थे।