कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी सोमनाथ मंदिर के दौरे से पैदा हुए विवाद के बीच गुरुवार को गुजरात के एक और बड़े मंदिर का दौरा किया। अब तक पिछले दो तीन माह में चुनावी माहौल के बीच गुजरात के 21 मंदिरों का दौरा कर चुके राहुल गांधी गुरुवार को बोटाद जिले में स्थित स्वामीनारायण समुदाय के प्रमुख केंद्र में गए।

गढड़ा तालुका के इस मंदिर का ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले साल 15 अगस्त को दौरा कर इसके ब्रह्मलीन प्रमुख स्वामी को श्रद्धांजलि दी थी।

जब पीएम मोदी मिले ‘नन्हें मोदी’ से, रैली के बीच ही बुलाया मंच पर

राहुल इससे पहले इसी समुदाय के गांधीनगर स्थित अक्षरधाम मंदिर भी जा चुके हैं। उन्होंने सबसे पहले द्वारका के जगत मंदिर से इस बार अपने मंदिर दौरों की शुरूआत की थी।

उनकी स्वामीनारायण संप्रदाय के मंदिर के दौरे के राजनीतिक निहितार्थ भी निकाले जा रहे हैं क्योंकि जिस पाटीदार समुदाय का समर्थन लेने के लिए वह एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं उनका एक बड़ा वर्ग इस संप्रदाय का अनुयायी है। इसे इस समुदाय को रिझाने के एक प्रयास के तौर पर भी देखा जा रहा है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version