भोपाल, 20 नवंबर (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के समीप सोमवार सुबह रेल चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। पटरी सुधार कार्य में लगा सामान ढोने वाला वाहन डाउन लाइन पर था, तभी दूसरी तरफ से आ रही संपर्क क्रांति गाड़ी संख्या 12651 (मदुरै-नई दिल्ली) वाहन से जा टकराई। इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। भोपाल रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी आई. ए. सिद्दीकी ने आईएएनएस को बताया, सोमवार सुबह 9.33 बजे मदुरै से नई दिल्ली की ओर जा रही संपर्क क्रांति औबेदुल्लागंज और बरखेड़ा के बीच सामान ढोने में लगे एक वाहन से टकरा गई। वाहन को पटरी पर गाड़ी चालक ने काफी पहले से देख लिया था, इसलिए रफ्तार पहले ही काफी कम कर ली थी। इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।

सिद्दीकी के मुताबिक, तीसरी लाइन का काम चल रहा है, इसके लिए यह वाहन सामान ढोने के काम में लगा हुआ था। लगभग 40 मिनट के भीतर क्षतिग्रस्त वाहन को रेल पटरी से हटा दिया गया और संपर्क क्रांति सुबह 10.16 बजे आगे की ओर रवाना हो गई।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version