बिहार के जमुई के चंद्रदीप थानाक्षेत्र के छतियैनी गांव में जमीनी विवाद में एक बुजुर्ग की पीट पीट कर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है.
इस घटना के दौरान बुजूर्ग को बचाने गए लोगो की भी पिटाई कर घायल कर दिया गया. घायलों का इलाज जमुई सदर अस्पताल में जारी है. मृतक की पहचान बनारस चौधरी के रुप में हुई है.
बताया जाता है कि इस घटना को अंजाम देने का आरोप पड़ोस के तीन लोगों पर लगा है. फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के बाद कारवाई शुरु कर दी है.