गांधीनगर। गुजरात विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार को गुजरात के भरूच में जनसभा को संबोंधित करने पहुंचे। लेकिन जब वो वहां यहां रोड शो कर रहे थे तो एक अनजान लड़की उनकी वैन पर चढ़ गई और राहुल संग सेल्फी लेने की जिद्द करने लगी। राहुल गांधी ने भी मुस्कराते हुए उनकी मांग मान ली और इस लड़की के साथ फोटो खिंचवाकर युवाओं में अपनी लोकप्रियता को और मजबूत कर दिया। अनजान लड़की द्वारा सेल्फी लेने का ये वाकया अब सोशल मीडिया पर जमकर ट्रेंड कर रहा है।

देखें वीडियो

बता दें कि राहुल गांधी के साथ सेल्फी लेकर सुर्खियों में आई इस लड़की का नाम मंतशा इब्राहिम सेठ है। ये 10 वीं कक्षा की छात्रा है जिसके पिता इब्राहिम सेठ एक व्यवसाई है। मंतशा पढ़ाई में हमेशा अव्वल रही है और आगे चलकर पायलट बनना चाहती है। मंतशा का मानना है कि राहुल गांधी के साथ सेल्फी लेना उसका एक सपना सच होने जैसा है। उसने राहुल से मुलाकात के लिए स्कूल से अवकाश लिया था।

उधर मंतशा के घरवालों ने भी इस वाकये पर खुशी जाहिर करते हुए राहुल गांधी का आभार व्यक्त किया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version