टोक्योः जापान के तट पर कोरिया की तरफ से बहकर आए आठ मछुआरों के शव के मिलने के कुछ दिन बाद और 10 सड़े-गले शव तथा दो टूटी हुई नावें मिली हैं। । पुलिस ने बताया कि सादो द्वीप पर अलग-अलग स्थानों पर 2 शव मिले थे। यह स्थान उत्तर कोरिया से 750 किलोमीटर की दूरी पर है।

वरिष्ठ स्थानीय पुलिस अधिकारी हिदेआकी साक्यो ने बताया कि शवों की हालत ऐसी है कि उनकी पहचान नहीं हो सकती। उन्होंने बताया कि एक शव के पास से उत्तर कोरियाई तंबाकू के 11 बक्से, नाव के हिस्से और लाइफ जैकेट बरामद हुए हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version