झारखंड स्थापना दिवस के मौके पर देवघर में जिला प्रशासन की ओर से लगभग 35 करोड़ की परिसंपत्तियों का वितरण लाभुकों के बीच किया गया. जिला मुख्यालय देवघर के के. के. एन. स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में डीसी समेत जिला के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. जरमुंडी विधान सभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक बादल पत्रलेख समेत पंचायत स्तरीय जनप्रतिनिधियों ने भी कार्यक्रम में शिरकत की.

इस मौके पर मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कांग्रेस विधायक बादल पत्रलेख ने कहा कि हम सभी को राजनीति से ऊपर उठकर बेहतर झारखंड बनाने का संकल्प लेना चाहिए.वहीं डीसी राहुल सिन्हा ने लाभुकों से अपील करते हुए कहा कि जो परिसंपत्तियां जैसे गैस चुल्हा या पंप सेट उन्हें दी गई हैं उनका वे सदुपयोग करें, न कि घरों में शोभा की वस्तु के रूप में रखें. उन्होंने कहा कि अगर आपके पड़ोसी को पंप सेट नहीं मिला है तो उनके साथ मिल बैठकर तय करें कि कैसे दोनों लोग पंप सेट का उपयोग कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि आनेवाले दिनों में और भी परिसंपत्तियों का वितरण किया जाएगा और सरकारी की नई योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाया जाएगा.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version