देश की दिग्गज घरेलू वाहन कंपनी टाटा मोटर्स ने यह कहा कि सितंबर तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ तीन गुना होकर तकरीबन 2,502 करोड़ रुपए हो गया। आपको बता दे की कंपनी ने पिछले साल समान अवधि में लगभग 848 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था।
टाटा मोटर्स के एक बयान में यह कहा गया है कि इस तिमाही में उसका एकीकृत कारोबार 10.34% बढक़र लगभग 70,156 करोड़ रुपए हो गया जो कि एक साल पहले 63,577 करोड़ रुपए था।
इसी तिमाही में कंपनी की वाणिज्यिक व यात्री वाहनों की बिक्री 13.8%बढक़र लगभग 1,52,979 इकाई रही। वहीं मध्यम व भारी वाणिज्यिक वाहन खंड इस दौरान तकरीबन 28% बढ़ा।
कंपनी का यह कहना है कि कुछ नये उत्पादों व ग्राहक केंद्रित पहलों के चलते उसने इस तिमाही में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया।