पटनाः बिहार ट्रांसपोर्ट फेडरेशन सरकार द्वारा बनाए गए नए खनिज कानून और टैक्स में की गई बढ़ोत्तरी के कारण बुधवार की रात से अनिश्चितकलीन हड़ताल करेगा। ट्रांसपोर्ट फेडरेशन ने फैसला लिया है कि समान ढोने वाले सभी ट्रकों के परिचालन को बंद कर दिया जाएगा।

फेडरेशन के अध्यक्ष ने सरकार पर आरोप लगाया है कि वह फेडरेशन के प्रतिनिधि के बिना ही बैठक करके ट्रांसपोर्टर विरोधी फैसले लेती है। उन्होंने कहा कि बिहार के बाहर से आने वाले ट्रकों को भी राज्य के भीतर आने नहीं करने दिया जाएगा। फेडरेशन ने राज्य में 1 लाख 35 हजार ट्रकों के परिचालन को रोकने का दावा किया है। उनका कहना है कि 25 नवंबर को ट्रकों के साथ ही बस और ऑटो के परिचालन को भी बंद किया जाएगा।

ट्रकों की हड़ताल से जरूरी सामानों के दामों में बढ़ोत्तरी हो सकती है। अपनी मांगों को पूरा करवाने के लिए ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के परिवहन मंत्री को ज्ञापन सौंपा है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version