कानपुर, 4 नवम्बर (आईएएनएस/आईपीएन)। उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद के चकेरी थाना क्षेत्र में शनिवार तड़के रामादेवी फ्लाईओवर के नीचे रेल पटरी पर दो युवतियों का शव कटा हुआ मिला। पुलिस का मानना है कि दोनों युवतियों ने ट्रेन के आगे कूद कर खुदकुशी की है। पुलिस के मुताबिक, शनिवार तड़के लगभग चार बजे चकेरी थाना क्षेत्र में रामादेवी फ्लाईओवर के नीचे रेल पटरी पर दो युवतियों के शव पड़े मिले। शवों की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है।

पुलिस ने बताया, मामले में प्रथम दृष्ट्या युवतियों के ट्रेन के आगे कूदकर जान देने की बात सामने आ रही है। दोनों की उम्र 18 से 23 वर्ष के बीच है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version