इस्तांबुल। तुर्की पुलिस ने अंकारा में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट से ताल्लुक रखने के संदेह में 111 लोगों को हिरासत में लिया है तथा राजधानी एवं उसके आसपास के इलाकों में 245 लाेगों के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी किया है।

सरकारी समाचार एजेंसी अनादोलू ने आज बताया कि अंकारा प्रांत में चलाये गये इस अभियान में 1500 पुलिस अधिकारियों ने हिस्सा लिया। उन्होंने लगभग 250 ठिकानों पर छापे मारे।

समाचार एजेंसी ने इस संबंध में विस्तृत जानकारी नहीं दी है। निजी टेलीविजन चैनल सीएनएन तुर्क ने बताया कि उत्तर पश्चिमी शहर बुरसा में पुलिस ने आईएस के साथ संबद्ध कुछ सीरियाई नागरिकों समेत 27 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। उसने बताया कि छापों में आईएस से जुड़े दस्तावेज और सामग्री बरामद की गयी है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version