नवसारी : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुजरात के युवा दलित नेता जिग्नेश मेवाणी से शुक्रवार को नवसारी के नजदीक एक फार्म हॉउस में मुलाक़ात की जो करीब आधे घंटे चली .बाद में जिग्नेश ने बताया कि राहुल गाँधी ने उनकी 90 फीसद मांगों को पार्टी के घोषणा-पत्र में शामिल करने का आश्वासन दिया है. लेकिन खास बातों पर चुप रहे.

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुजरात के युवा दलित नेता जिग्नेश मेवाणी से शुक्रवार को नवसारी के बाहरी इलाके में स्थित एक फार्म हाउस में जिग्नेश से बंद दरवाजों में मुलाकात की. जिग्नेश ने कहा, ‘राहुल गांधी से 17 मांगों पर विस्तार से चर्चा हुई.

बता दें कि दलित नेता जिग्नेश ने कहा कि 90 फीसदी मांगों को कांग्रेस के चुनाव घोषणा-पत्र में शामिल करने की बात कही. जबकि ऊना कांड के बाद हमने कई बार विरोध-प्रदर्शन कर राज्य सरकार को ज्ञापन दिए लेकिन भाजपा सरकार ने हमारी एक भी मांग पर विचार नहीं किया.हालाँकि जिग्नेश कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील से जुड़े सवाल को टाल गए. लेकिन यह जरूर कहा कि वे अपने समुदाय के लोगों को भाजपा के पक्ष में मतदान नहीं करने को कहेंगे.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version