नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली की पुलिस ने सोमवार तड़के सुबह उत्तर प्रदेश के रायबरेली के रहने वाले एक 33 साल के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान अब्दुल मुन्नार के तौर पर की गई है, जो हत्या और जबरन वसूली के 20 से अधिक मामले में आरोपी है।

आरोपी किराये का हत्यारा बताय जा रहा है जो पैसों के लिए किसी की भी हत्या कर सकता है। पुलिस के अनुसार आरोपी को तड़के करीब 2 बजे के आस-पास गिरफ्तार किया गया है, जब वह अपने साथी के साथ ओखला जा रहा था। पुलिस ने बताया कि पिछले काफी दिनों से इसकी तलाश जारी थी।

पुलिस ने कहा कि हमें ऐसी खुफिया जानकारी मिली थी कि वह मूलचंद इलाके में आने वाला है, जिसके बाद हमने सभी प्रमुख सड़कों को अवरुद्ध करने के बाद एक जाल बिछाया, जिसमे आरोपी फंसा। बताया जाता है कि अपराधी मुन्नार और उसका साथी मोटरसाइकिल पर लेडी श्री राम कॉलेज की ओर बढ़ रहा थास इसी बीच पुलिस ने उसे रुकने को कहा, तब वो भागने लगे, लेकिन पुलिस ने उसे दबोच लिया, जबकि उसका साथी भागने में कामयाब रहा। आरोपी के पास से पुलिस ने एक पिस्तौल और तीन कारतूस भी बरामद किए हैं।

गिरफ्तार होने के बाद अपराधी ने बताया कि उसने दिल्ली के ओखला क्षेत्र में एक व्यापारी को मारने का ‘कॉन्ट्रैक्ट’ लिया था, पुलिस के अनुसार आरोपी ने व्यापारी के पैर में गोली मार दी क्योंकि इस काम के लिए उसे आधे पैसे ही मिले थे, वह पूरे पैसे मिलने का इंतजार कर रहा था।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version