आज तेजस्वी यादव ने कहा कि देश कठिन दौर से गुज़र रहा है और देश की निगाह लालू प्रसाद पर है. सब को आशा है कि देश को लालू प्रसाद भाजपा से बचा सकते हैं और सभी को साथ लेकर चल सकते हैं.जब लालू प्रसाद की ज़ुबान बैंड करने की कोशीश की गई तो हम और ज़्यादा उभर कर सामने आए हैं. आज देश के तानाशाह के खिलाफ लड़ाई है और इसके लिए हमसब को गोलबंद होने की ज़रूरत है.
यह मामूली लड़ाई नहीं है. यह गरीब, किसान, मजदूर, मंजिल, विकास,पिछड़ा ,अतिपिछड़ा,आरक्षण विरोधी लोग हैं. यह अमित शाह के साथ मिलकर आरएसएस का एजेंडा लागू करना चाहते हैं. आज जो भी इनके खिलाफ बोलता है उसे केंद्रीय एजेंसियों के ज़रिए दबाने और डराने का काम किया जा रहा है. नितिश कुमार चीफ मिनिस्टर नहीं चीट मिनिस्टर हैं. हम हमेशा अपने बड़ों की नज़र में बच्चा ही रहेंगे.वहीँ नीतीश कुमार पर वार करते हुए कहा कि वे हर किसी को अपनी कुर्सी के चक्कर में ठगते हैं. उन्हें विकास से कोई लेना देना नहीं है. नीतीश कुमार को केवल आने वाले चुनाव में अपनी सीट की चिंता है. हमें फंसाया गया. अगर जांच होनी चाहिए थी तो बाकायदा नीतीश कुमार और भाजपा नेताओं की होनी चाहिए थी. सृजन समेत दर्जनों घोटाले सामने आए लेकिन नीतीश कुमार के खिलाफ जांच नहीं हुई. नीतीश कुमार बताएं कि वह आरएसएस के एजेंडे या किसके एजेंडे पर काम करेंगे. भागलपुर में शराब के नशे में युवती से गैंगरेप हुआ, नीतीश कुमार बताएं कि यह शराब कहाँ से आई. जदयू के लोग शराब बेच रहे हैं और नीतीश कुमार उन्हें सम्मानित कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर 90 का बिहार दिखा रहे हैं. फिर से पीछे ले जा रहे हैं. अभी देख रहे हैं. नीतीश कुमार का इलाज करेंगे. राजद लाठी के साथ लैपटॉप वाली पार्टी भी है.
वहीँ मीडिया पर चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार आपलोग को कौन सी चीज मुहय्या करते हैं कि आपलोग उनके बारे में बताते ही नहीं है. आज मीडिया व्यवसाय होने लगा है जो लोकतंत्र के लिए खतरा है. अमरीका का मीडिया वहां के राष्ट्रपति के खिलाफ भी बोलता है लेकिन यहां केवल विपक्ष के पीछे पड़े हैं. बेईमान लोगों के कब्जे में देश आ चुका है. हम भारत माता की जय बोलेंगे लेकिन क्या आरएसएस के कहने पर बोलेंगे. एकबार फिर कहते हैं के इस कठिन दौर में एकजुट होने की ज़रूरत है. आज जब कोई नरेंद्र मोदी के खिलाफ बोलने की हिम्मर नहीं कर रहा है लालू प्रसाद शेर की तरह डटे हुए हैं.