नई दिल्ली/टीम डिजिटल। हिन्दू संघर्ष सेना के जिला अध्यक्ष विपन शर्मा हत्याकांड में पुलिस को शंका है कि इस वारदात को सारज ने अपने साथियों के साथ मिलकर अंजाम दिया है, मगर आधिकारिक रूप में इसकी पुष्टि नहीं की गई। पुलिस की स्पैशल टीमें उसे गिरफ्तार करने में जुटी हुई हैं। अब पुलिस जेलों में बैठे सारज के साथियों पर भी नजर बनाए हुए है।

पुलिस इस हत्याकांड के पीछे अब एक बड़ी फिरौती के एंगल पर भी जांच कर रही है। विपन शर्मा का साथी मोनू 2 हजार मैंबरों की एक कमेटी चलाता है, जिसमें हर मैंबर से 2 हजार रुपए महीना लेकर लाखों रुपए के ईनाम निकाले जाते हैं। इसमें विपन शर्मा की भूमिका भी मोनू के इस कारोबार के साथ जुड़ी हुई थी।

अब पुलिस हर महीने इकट्ठा होने वाली राशि में से कुछ हिस्सा कुख्यात गैंगस्टरों द्वारा फिरौती के रूप में मांगे जाने पर भी अपनी जांच की सूई चला रही है। दूसरी ओर खुफिया एजैंसी ने भी मामले को गंभीरता से लिया हुआ है। आज दिनभर पुलिस की स्पैशल टीम ने घटनास्थल से दो किलोमीटर के दायरे में सी.सी.टी.वी. कैमरों को खंगाला।

जिसमें हत्याकांड के उपरांत आरोपियों के फरार होने की जानकारी जुटाए जाने का प्रयास किया गया। सैलीब्रेशन मॉल तक पुलिस के हाथ कोई भी ऐसा सुराग नहीं लगा जिसमें हत्या आरोपियों की कोई मूवमैंट दिखाई दे रही हो। पुलिस अब भारत नगर से वेरका बाईपास की ओर लगे कैमरों को खंगालने जा रही है।

पुलिस द्वारा यह शंका जताई जा रही है कि हत्याकांड के उपरांत आरोपी बाईपास की ओर निकले और रास्ते में पड़ती गलियों में घुस गए जिसके लिए पुलिस अब इस क्षेत्र के चप्पे-चप्पे पर लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों को भी देखने जा रही है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version