अलीगढ़। यूपी के अलीगढ़ थाना मडराक क्षेत्र के गांव पडियाबली के पास देर रात आगरा रोड पर बेकाबू बस ने बाइक सवार को रौंद दिया। इस हादसे में मौके पर बाइक सवार व पत्नी की मौत हो गई, जबकि जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दो मासूम बच्चों ने भी दम तोड़ दिया। मौके से बच चालक फरार हो गया।
मृतक परिवार मूल रुप से अतरौली के बिसनपुर गांव का रहने वाला था और अलीगढ़ में बन्ना देवी इलाके के फायर ब्रिगेड कालोनी में किराए के मकान में रह रहा था। बताया जा रहा है कि मुकेश अपने मौसेरे भाई की शादी में पत्नी व दो बच्चों के साथ बाइक से गया था। शादी से वापस लौटते समय प्राइवेट बस ने पड़ियावली के पास आगरा रोड पर रौंद दिया।
घटना में बाइक सवार मुकेश के साथ पत्नी मीनू की मौत हो गई। वहीं घायल यश व दीपक ने अस्पताल में पहुंचकर दम तोड़ दिया। बस चालक मौके से फरार हो गया। वहीं एक साथ चार लोगों की मौत होने से परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने बताया कि शादी समारोह से वापस लौटते समय दुर्घटना में मौत हो गई। मुकेश एक प्राइवेट कंपनी में काम कर रहा था। वहीं पुलिस ड्राइवर को पकड़ने के प्रयास में जुट गई है।