झारखंड प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के सामूहिक अवकाश के दूसरे दिन भी राजधानी सहित पूरे प्रदेश के सरकारी कार्यालयों में लोग चक्कर काटते दिखे. कार्यालयों में लोगों की समस्या सुननेवाला कोई नहीं था. थक हार कर लोग वापस घर चले गए इस उम्मीद के साथ की अधिकारियों का अवकाश जल्द खत्म होगा.
राज्य में सचिवालय के संयुक्त सचिव से लेकर उप सचिव, समाहरणालयों में एसडीएम से लेकर डीडीसी और फिर कार्यपालक दंडाधिकारी हों या बीडीओ या सीओ कोई भी काम पर नहीं आया है. सभी ने सामूहिक अवकाश ले लिया है. हर कार्यालय में लोगों को निराशा ही हाथ लग रही है. कोई जमीन के कागजात के लिए तो कोई जन्म प्रमाण पत्र के लिए कार्यालयों के चक्कर लगा रहा है.