हाल ही में फिल्म फुकरे रिटर्न्स का ट्रेलर रिलीज किया गया था । ट्रेलर के बाद सभी काफी एक्साइटेड हो गए हैं । फिल्म का ट्रेलर लोगों को काफी पसंद आया है फुकरे रिटर्न्स के जरिए भोली पंजाबन और फुकरों का धमाल होने वाला है । पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा, अली फजल और मनजोत सिंह और ऋचा चड्ढा स्टारर फिल्म फुकरे रिटर्न्स के ट्रेलर के बाद अब फिल्म का दूसरा गाना रिलीज किया गया है । गाना काफी फंकी है । इस गाने को आदित्य शर्मा ने लिखा है । इसके साथ ही इस गाने को दिव्या कुमार, जसलीन रोयल, आकाश सिंह और आकांक्षा भंडारी ने अपनी आवाज दी है । गाने में पुलकिट सम्राट , प्रिया आनंद, वरुण शर्मा, अली फजल और मंजोत सिह धमाकेदार डांस करते दिख रहे हैं । इससे पहले फिल्म का एक और गाना ओ मेरी महबूबा रिलीज किया जा चुका है । जिसे भी लोगों ने काफी पसंद किया है । ये फिल्म 15 दिसंबर को रिलीज होगी ।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version