नई दिल्ली: विश्व बैंक द्वारा जारी ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग भारत का स्थान सुधरने पर पीएम नरेंद्र मोदी ने विपक्ष औप पूर्व की मनमोहन सरकार पर हमला करते हुए कहा कि मैं ऐसा पीएम हूं, जिसने वर्ल्ड बैंक की बिल्डिंग भी नहीं देखी, जबकि पहले वर्ल्ड बैंक को चलाने वाले लोग यहां बैठते थे।

इतना ही नहीं पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोग ऐसे हैं जो पहले वर्ल्ड बैंक में रह चुके हैं, परंतु आज भी भारत की रैंकिंग पर सवाल उठा रहे हैं। करना कुछ नहीं और जो कर रहा है उससे सवाल पूछे जा रहे हैं। सवाल करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि अगर इनसॉल्वेन्सी, बैंकरप्शी कोड जैसे सुधार आपके समय में होते तो ये सौभाग्य आपके हिस्से होता।

साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोगों को भारत की रैंकिंग 142 से सुधर कर 100 होने की बात समझ में नहीं आती है क्योंकि उन्हें फर्क नहीं पड़ता है। उन्होंने कहा कि मेरे पास बस एक ही काम है ये देश, मेरे देश के सवा सौ करोड़ लोग और उनके जीवन में बदलाव लाना।

विपक्ष को घेरते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आलोचना करने वाले इस तेजी से हो रहे सुधार को पचा नहीं पा रहे हैं। हमने जीएसटी की दिक्कतों को दूर किया है, जिसकी वजह से ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग की स्थिति सुधरी। इतना कुछ करने के बाद भी सोने का मन नहीं करता है क्योंकि हम भारत को नॉलेज बेस्ड इकॉनमी बनाना चाहते हैं। पीएम मोदी ने कहा कि वर्ल्ड बैंक की रैंकिंग पर सवाल उठाए की जगह भारत को एक बेहतर राष्ट्र बनाने की दिशा में प्रयास करना चाहिए।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version