नई दिल्ली, 20 नवंबर (आईएएनएस)| कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को पार्टी कार्यकर्ताओं से गुजरात चुनाव में विकास पर ध्यान केंद्रित करने को कहा। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को चेताया कि ‘भाजपा विकास के मुद्दे से ध्यान भटकाने का प्रयास करेगी।’ कांग्रेस कार्यसमिति की एक बैठक में राहुल ने कहा कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) गुजरात में विकास के मुख्य मुद्दे से ध्यान भटकाने की कोशिश करेगी।

कांग्रेस पार्टी के एक नेता ने आईएएनएस से कहा, राहुल गांधी ने हमसे कहा कि विकास के एजेंडे से दूर नहीं होना चाहिए।

कांग्रेस कार्यसमिति की सोमवार सुबह की बैठक में पार्टी का नया अध्यक्ष चुने जाने के लिए 16 दिसंबर की तारीख तय की।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version