भारतीय स्नातक पास युवाओ के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। भारतीय सरकारी ने भारत के विभिन्न सरकारी विभागो में रिक्त पदों पर युवा और योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे है। इन पदों पर सीधे भर्ती है।यदि आपको ऐसा लगता है कि आप इन पदों के लायक है तो आप इन पदों के लिए जल्द से जल्द आवेदन करें।इन पदों की सम्पूर्ण जानकारी आप जैसे कितने पद है, क्या पद है. कहां है, आदि नीचे सारणी के द्वारा आप प्राप्त कर सकते है।
विभाग का नामपद का नामपद संख्यास्थानयोग्यताअंतिम तिथिओडिशा कर्मचारी चयन आयोग, भुवनेश्वर इंस्पेक्टर ऑफ टेक्सटाइल्स74भुवनेश्वरस्नातक6-12-2017 उत्तर मध्य रेलवे, उत्तर प्रदेशट्रेनी446उत्तर प्रदेश10वीं30-11-2017 केरल पोस्टल सर्कल ग्रामीण डाक सेवक1153केरल10वीं29-11-2017 उत्तर प्रदेश पोस्टल सर्कलग्रामीण डाक सेवक4314उत्तर प्रदेश10वीं29-11-2017 बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थानविशेषज्ञ अधिकारी1315भारत में कहीं भीस्नातक27-11- 2017 मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा बोर्डपटवारी9235मध्य प्रदेशस्नातक11-11- 2017 कोलकता पुलिस भर्ती बोर्डनागरिक स्वयंसेवक1100कोलकाता8वीं6-11-2017 राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन, झारखंडपैरा मेडिकल कर्मचारी, लोक स्वास्थ्य प्रबंधक396झारखंड12वीं20/11/2017 उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग व्याख्याता और प्रोफेसर799लखनऊस्नातकोत्तर 21-11-2017 राजस्थान पुलिस