बोकारो जिला उद्योग केन्द्र से लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने का एक मामला प्रकाश में आया है. मामले में पीड़ित महिला सेक्टर-4 गुमला कॉलोनी निवासी रानी देवी ने एक लिखित शिकायत महिला थाने में की थी.
आवेदन मिलने के साथ ही महिला थाने की पिंक पैट्रोलिंग कार डीटीओ कार्यालय के पास स्थित कैंप टू पहुंचकर आरोपी हरेन्द्र को गिरफ्तार कर लिया.
बताया जा रहा है कि जिला उद्योग केन्द्र में पूरी तरह कागजात तैयार कर लोन दिलाने के नाम पर आरोपी हरेन्द्र ने महिला ग्रुप चला रही रानी से 5500 रुपये ले लिए. लेकिन धोखाधड़ी की बात सामने आने के बाद आरोपी पर पैसे वापस करने का महिला दबाव बनाने लगा. इसी दबाव की वजह से उसने कुछ दिन पहले महिला को 12 सौ रूपए लौटा दिए. लेकिन इसके बाद वह बाकी के पैसे लौटाने के नाम पर लगातार महिला को दौड़ाने लगा.
इससे तंग आकर महिला ने आरोपी के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत कर दी कि उसके साथ चास के गुजरात कॉलोनी में रहने वाले हरेन्द्र ने पैसों की ठगी की है. इस पर महिला पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को अपने साथ महिला थाने ले आई.