फतेहपुर। उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था में सुधार का दावा करते हुये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज कहा कि उनकी सरकार एक खास रणनीति के तहत सूबे को देश भर में औद्योगिक हब का दर्जा दिलायेगी।
निकाय चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में यहां एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुये योगी ने कहा कि अपराधियों को अहसास हो चुका है कि अपराध करने के बाद उन्हें भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।
उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश की ओर अग्रसर है। उद्योगपति यहां निवेश के लिए तैयार हैं और औद्योगिक हब बनाने की योजना भी सरकार ने तैयार कर ली है। उन्होंने दावा किया कि निकाय चुनाव में विपक्ष को धूल चाटनी पडेगी।
उन्होंने कहा कि केन्द्र और सूबे में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकारें घपला और घोटाला करने वालों को माफ नहीं करेगी। युवाओं को बेरोजगारी से निजात दिलाने के लिये सरकार योजनाबद्ध तरीके से आगे बढ रही है। इसके लिए सरकार ने खाका तैयार कर लिया है।
चार लाख पदों पर जल्द ही भर्ती शुरू की जायेगी। इसके साथ ही डेढ लाख सिपाही के पदों पर जिसे न्यायालय ने रोक लगा रखी थी उसे भी जल्द ही शुरू कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं को आम आदमी तक निकाय ही पहुचाते हैं इसलिए निकाय का मजबूत होना जरूरी है।