नई दिल्ली: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल लड़ाकू विमान सौदे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए आज कहा कि उनसे इस बारे में सवाल पूछा जाना चाहिए और उन्हें देश को इस बात का जवाब देना चाहिए।

गांधी ने असंगठित क्षेत्र के मजदूर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक के बाद पत्रकारों के सवालों पर कहा ”मै आपके सारे सवालों का जवाब देता हूं, क्या आपने प्रधानमंत्री से राफेल रक्षा सौदे के बारे में सवाल पूछा है, आखिर मोदी चुप क्यों हैं , और इस बारे में कुछ क्यों नहीं बोलते हैं।”

उन्होंने आरोप लगााय कि मोदी ने एक उद्योगपति को फायदा पहुुंचाने के लिए राफेल लड़ाकू विमानों के सौदे को पूरी तरह से बदल दिया। उन्होंने कहा कि उनसे इस सौदे में बदलाव करने के साथ ही भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के बेटे के कारोबार में बहुत कम समय में 16 हजार गुणा की बढ़ोत्तरी कैसे हो गयी,पर भी सवाल पूछे जाने चाहिए।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version