नई दिल्ली। दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में बुधवार को डॉलर में आई भारी गिरावट के कारण अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में आज रुपया 35 पैसे की साढ़े तीन महीने की सबसे बड़ी छलाँग लगाकर करीब तीन सप्ताह के उच्चतम स्तर 64.57 रुपए प्रति डॉलर पर पहुँच गया। भारतीय मुद्रा गत दिवस दो पैसे टूटकर 64.92 रुपये प्रति डॉलर पर रही थी। अमेरिका में फेडरल रिजर्व की पिछली बैठक का विवरण बुधवार को जारी किया गया। इसमें ब्याज दरों में बढ़ोतरी की रतार कम करने के संकेत मिलने से दुनिया की अन्य छह प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर में 0.8 प्रतिशत की गिरावट रही थी, हालाँकि इसमें 0.2 प्रतिशत का सुधार हुआ। इस कारण रुपए में शुरू से ही तेजी रही। यह 12 पैसे चढ़कर 64.80 रुपए प्रति डॉलर पर खुला। कारोबार के दौरान 64.89 रुपए प्रति डॉलर के दिवस के निचले स्तर तक उतरने के बाद इसमें लगातार तेजी देखी गई।