नई दिल्ली: आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव की पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को रेलवे घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक बार फिर समन जारी करके पेश होने के लिए कहा है। इससे पहले ईडी पांच बार समन जारी कर किया है लेकिन वो एक बार भी पेश नहीं हई।

प्रवर्तन निदेशालय ने राबड़ी देवी को 7 नवंबर को दिल्ली आकर पेश होने के लिए कहा है लेकिन राबड़ी देवी का कहना है कि इस संबंध में उनसे आयकर विभाग पूछताछ कर चुकी है और फिर इसी मामले में ईडी उनसे पूछताछ करना चाहती है जिसका कोई मतलब नहीं है।

इससे पहले ईडी ने 27 अक्टूबर को पेश होने के लिए कहा था, लेकिन उस वक्त छठ पूजा को वजह बताकर राबड़ी देवी ने पेश नहीं हुई और कहा था कि वो किसी अन्य तारीख पर पेश होंगी, जिसके बाद निदेशालय ने उन्हें छठी बार समन जारी करके 7 नवंबर को बुलाया है।

बता दें कि रेलवे टेंडर घोटाले में लालू प्रसाद यादव के ऊपर आरोप है कि साल 2004 से 2009 के बीच वो रेल मंत्री रहते हुए एक निजी कंपनी को अवैध तरीके से रेलवे के भुवनेश्वर और रांची में दो होटल को चलाने का ठेका दिया। इसी संबंध में सीबीआई ने लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और उनके बेटे तेजस्वी यादव के खिलाफ FIR दर्ज की है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version