महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ छात्रसंघ चुनाव के दौरान शुक्रवार को छात्रों के दो गुटों में जमकर मारपीट औऱ पथराव हुआ। छात्रों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। इससे पूरे क्षेत्र में भगदड़ मच गई। इससे पहले विद्यार्थी परिषद के वाल्मीकि उपाध्याय औऱ अध्यक्ष पद के एक अन्य दावेदार राहुल दुबे के समर्थकों के बीच में कई बार झड़प हुई। बाद में यह झड़प मारपीट में बदल गई। भागने के चक्कर में आधा दर्जन छात्रों को चोट लगी है।
पुलिस ने दोनों पक्षों के छात्रों को खदेड़ कर मुख्य द्वार से भगा दिया है। अब तक 57 फीसद वोट पड़ चुका है। करीब एक बजे शुरू हुआ बवाल तीन बजे तक जारी रहा। विद्यापीठ में बबाल बढ़ा। बवाल के चलते कैंट स्टेशन तक अफ़रातफ़री का माहौल है।