बिहार के बहुचर्चित शौचालय घोटाले में एसआईटी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बैंक मैनेजर को गिरफ्तार किया है. पटना जिले के 10 हजार शौचालय निर्माण के लिए करीब 15 करोड़ रुपये के इस घोटाले की जांच कर रही पटना पुलिस ने गुरुवार को ये कार्रवाई बक्सर में की.
पुलिस ने पटना के गांधी मैदान स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के तल्कालीन डिप्टी मैनेजर शिव शंकर झा को बक्सर से गिरफ्तार किया. टीम ने बक्सर एसबीआई के मुख्य प्रबंधक शिवशंकर झा को गिरफ्तार किया है और पूछताछ के लिए बक्सर से पटना लेकर आई. शौचालय घोटाला मामले में ये पहली गिरफ्तारी हुई है. बैंक मैनेजर झा को गिरफ्तार करने से पहले पटना पुलिस की टीम पहले भी बैंक में पूछताछ कर चुकी थी.
पुलिस के मुताबिक एसआईटी उनसे पटना में पहले भी पूछताछ कर चुकी है. घोटाले की सच्चाई सामने आने के बाद पटना जिला प्रशासन ने 3 नवंबर को विनय कुमार सिन्हा, बिटेश्वर के अलावा चार एनजीओ व उससे जुड़े 8 लोगों पर करीब 14 करोड़ रुपए गबन करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराई थी.
प्राथमिकी के अनुसार शौचालय बनाने का पैसा सीधे लाभार्थी के खातों के बदले कुछ एनजीओ और दो व्यक्ति के खाते में ट्रांसफर किया गया. पटना जिले में 2012 से 2015 तक दस हज़ार शौचालय के नाम पर पैसे का बंदरबांट करने का मामला सामने आया था.