झांसी। उत्तर प्रदेश के झांसी में मेयर पद के लिए आज समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रत्याशी राहुल सक्सेना ने नामांकन पत्र दाखिल किया।
इस दौरान बड़ी संख्या में उनके समर्थक भी मौजूद रहे।
सक्सेना अपने प्रस्तावकों के साथ बुंदेलखंड महाविद्यालय पहुंचे ,जहां निगम चुनाव के तीसरे चरण के लिए पिछले तीन दिन से नामांकन का काम किया जा रहा है।
लगभग सभी बड़ी पार्टियों में से सबसे पहले सपा प्रत्याशी ने नामांकन प्रक्रिया के चौथे दिन अपना पर्चा भरा। सक्सेना राज्यसभा सांसद डा़ चंद्रपाल सिंह यादव, गरौठा विधायक दीपनारायण सिंह यादव,एमएलसी रमारंजन,पूर्व विधायक मऊरानीपुर रश्मि आर्य,यशपाल यादव और असफान सिद्दीकी के साथ नामांकन स्थल पर पहुंचे।
नामांकन के बाद सक्सेना अपनी जीत का भरोसा जताते हुए कहा कि मेयर पद जीतने के बाद वह हमेशा जनता के हित में कार्य करेंगे।दूसरी ओर प्रशासन ने भी नामांकन प्रक्रिया के तहत किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को रोकने के लिए सख्त इंतजाम किये हुए हैं।
नामांकन स्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। नामांकन स्थल पर उम्मीदवार अपने लाव लश्कर को न ले जा सकें इसीलिए पहले ही बैरीकेट लगाकर पुलिस की तैनाती की गयी है। जिससे नामांकन स्थल पर किसी तरह की अफरा तफरी के हालात पैदा नहीं हो।