आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) ने गुरुवार को सभी तरह के दालों के निर्यात पर लगी रोक को हटा दिया है ताकि निर्यात करके किसान अपनी आय बढ़ा सकें।

कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने मंत्रिमंडल की बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, “सीसीईए ने सभी तरह के दालों के निर्यात पर लगी रोक को हटाने की मंजूरी दे दी है।”

उन्होंने कहा कि इससे किसानों को ज्यादा दाम पर अपने उत्पाद बेचने में मदद मिलेगी, जिससे उनकी आय बढ़ेगी।

सीसीईए ने इसके अलावा खाद्य व सार्वजनिक वितरण विभाग के सचिव की अध्यक्षता में बनी समिति को दालों के निर्यात या आयात नीति की समीक्षा का अधिकार प्रदान किया।

यह मात्रात्मक प्रतिबंध, घरेलू उत्पादन और मांग के आधार पर पूर्व पंजीकरण और आयात शुल्क में बदलाव, घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय कीमतें और अंतर्राष्ट्रीय कारोबार की मात्रा को तय करने के उपायों पर विचार करेगा।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि दालों का निर्यात खोलने से किसानों को अपने उत्पाद लाभकारी कीमतों पर बेचने में मदद मिलेगी तथा वे दालों का रकबा बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित होंगे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version