झारखंड के सिमडेगा में प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) के एक एरिया कमांडर ने सरेंडर कर दिया है. झारखंड सरकार ने इस पर दो लाख रुपए का इनाम घोषित कर रखा था.
पीएलएफआई के एरिया कमांडर आकाश सिंह उर्फ कन्हैया ने सिमडेगा पुलिस के सामने एक स्टेनगन के साथ सरेंडर किया. उसने हथियार एसपी को सौंपा. आकाश पर उड़ीसा और झारखंड में 20 मामले दर्ज हैं. झारखंड के सिमड़ेगा में 6 मामले, पश्चिमी सिंहभूम में 8 मामले, ओडिशा के सुन्दगढ़ में 6 मामले दर्ज हैं.
सरेंडर करने के बाद नक्सली एरिया कमांडर ने बताया कि अपनी छोटी बच्ची के भविष्य निर्माण और नक्सली संगठन की नीतियों और शोषण से तंग आकर सरेंडर किया है. वह हिंसा से दूर रहना चाहता है और अपने परिवार के साथ इज्जत की जिंदगी जीना चाहता है.
आकाश सिंह के पिता बीएमपी पुलिस थे और उसका जुड़वा भी सीआरपीएफ में कार्यरत है. उक्त नक्सली 2012 में अपने दोस्त की हत्या के बाद आवेश में आ भटक कर नक्सली बन गया था.