मुंबई। कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज के साथ दवा कंपनियों में हुई लिवाली से मंगलवार को बीएसई का सेंसेक्स 118.45 अंक उछलकर दो सप्ताह से ज्यादा के उच्चतम स्तर 33,478.35 अंक पर पहुंच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 28.15 अंक की तेजी के साथ दो सप्ताह के उच्चतम स्तर 10,326.90 अंक पर बंद हुआ। विदेशी बाजारों से मिले सकारात्मक रुझान से भी घरेलू बाजार को बल मिला। यह लगातार चौथा दिन है जब बाजार हरे निशान में बंद हुआ है।
सेंसेक्स की कंपनियों में दवा निर्माताओं के शेयर सबसे ज्यादा चढ़े। डॉ. रेड्डीज लैब में करीब पांच प्रतिशत की तेजी रही। सनफार्मा के शेयर चार फीसदी और सिप्ला के दो प्रतिशत से अधिक चढ़े। कोल इंडिया, आईटीसी, टीसीएस ने बाजार पर दबाव बनाया। इसके बावजूद पूरे दिन बाजार हरे निशान में रहा। बीएसई के समूहों में टिकाऊ उपभोक्ता उत्पाद और स्वास्थ्य में सर्वाधिक तेजी रही।
सेंसेक्स 78.38 अंक की मजबूती के साथ 33,438.28 अंक पर खुला। इसका दिवस का निचला स्तर 33,437.61 आरंभिक कारोबार में ही दर्ज किया गया। दोपहर बाद यह 33,625.05 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। हालांकि, इसके बाद शुरू हुई मुनाफा वसूली से कारोबार की समाप्ति पर यह मात्र 0.36 प्रतिशत यानी 118.45 अंक की तेजी में 33,478.35 अंक पर रहा। यह 06 नवंबर के बाद का इसका उच्चतम स्तर है।
मझौली तथा छोटी कंपनियों में निवेशकों ने लिवाली की। बीएसई का मिडकैप 0.10 प्रतिशत चढक़र 16,794.23 अंक पर और स्मॉलकैप 0.37 प्रतिशत की बढ़त में 17,813.07 अंक पर पहुंच गया। बीएसई में कुल 2,858 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,465 के शेयर बढ़त में और 1,223 के गिरावट में रहे।
वहीं, 170 कंपनियों के शेयरों के भाव अपरिवर्तित रहे। निफ्टी भी 30.50 अंक चढक़र 10,329.25 अंक पर खुला। यह 10,358.70 अंक के दिवस के उच्चतम और 10,315.05 अंक के न्यूनतम स्तर से होता हुआ अंतत: गत दिवस के मुकाबले 0.27 प्रतिशत यानी 118.45 अंक चढक़र 10,326.90 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 50 में से 29 कंपनियों के शेयर हरे और 20 के लाल निशान में रहे जबकि एक में कोई बदलाव नहीं हुआ।