नयी दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पीली धातु में मामूली बढ़त दर्ज किये जाने के मद्देनजर आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 20 रुपये चढ़कर 30520 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा जबकि चांदी 200 रुपये लुढ़ककर 40 हजार रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कारोबार के दौरान सोना हाजिर मामूली 0.07 प्रतिशत की बढ़त दर्ज कर 1294.54 डॉलर प्रति अौंस पर रहा। इस दौरान अमेरिका सोना वायदा 0.07 प्रतिशत फिसलकर 1294 डॉलर प्रति औंस पर आ गया।

बाजार विश्लेषकों का कहना है कि बाजार में ग्राहकी सुस्त है। मासिक निपटान की वजह से ग्राहक बाजार से दूर बने हुये हैं लेकिन डॉलर में हो रहे उतार चढ़ाव का असर दिख रहा है। इसबीच चांदी 0.13 प्रतिशत की बढ़त लेकर 16.85 डॉलर प्रति औंस बोली गयी है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version