नई दिल्ली. अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कीमती धातुओं में हुईयी गिरावट के दबाव में आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 120 रुपए टूटकर 30400 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया और चांदी 675 रुपए की गिरावट लेकर 39325 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोना हाजिर 0.22 प्रतिशत गिरकर 1280.61 डॉलर प्रति औंस पर रहा. अमरीका सोना वायदा 0.92 प्रतिशत की गिरावट लेकर 1283.10 डॉलर प्रति औंस पर रहा. बाजार विश्लेषकों का कहना है कि वैश्विक स्तर पर निवेशकों के पीली धातु से बेरूखी की वजह से इसकी कीमतों में गिरावट का रूख बना है. उन्होंने कहा कि डॉलर में गिरावट से कीमती धातुओं में तेजी आनी चाहिए थी लेकिन निवेशकों के सतर्कता बरतने की वजह से कीमती धातुओं में भी गिरावट दर्ज की गई है. आमतौर पर निवेशक डॉलर से निकासी कर पीली धातु में निवेश करते हैं जिससे डॉलर के फिसलने पर सोना में बढोतरी होती है जबकि अभी डॉलर के साथ ही कीमती धातुओं में भी गिरावट का रूख बना हुआ है. इस दौरान चांदी 0.24 प्रतिशत गिरकर 16.49 डॉलर प्रति औंस बोली गई.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version