नई दिल्ली। वाहन कंपनी स्कोडा ऑटो इंडिया ने कहा कि वह नये साल से अपने सभी वाहनों की कीमत में 2- 3 प्रतिशत की वृद्धि करेगी।
कंपनी ने एक बयान में कहा है कि एक जनवरी 2017 से वह अपने भी माडलों की कीमत 2 से 3 प्रतिशत तक बढ़ाने जा रही है।
कंपनी ने इस बढ़ोतरी के लिये बदलती बाजार परिस्थितियों व विभिन्न बाहरी आर्थिक कारणों को जिम्मेदार बताया है। कंपनी भारत में रेपिड व एसयूवी कोडियाक सहित चार माडल बेचती है। इनके दिल्ली में एक्स-शोरूम दाम 8.49 लाख रुपए से लेकर 34.5 लाख रुपए तक हैं।