नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने धुंध और वायु प्रदूषण के प्रभाव को कम करने के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने पांच दिनों के लिए गाडि़यों के लिहाज से ऑड-ईवन फॉर्मूले को एक बार फिर से लागू कर दिया है।
इस बारे में दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि 13-17 नवंबर के बीच राजधानी में ऑड-ईवन (सम-विषम) व्यवस्था लागू रहेगी। दिल्ली हाईकोर्ट ने भी गुरुवार को ऑड-ईवन फॉर्मूले पर विचार के लिए कहा था।
उधर, दिल्ली-NCR में प्रदूषण के मामले को लेकर गुरुवार को लेकर राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने भी सुनवाई के दौरान दिल्ली सरकार और एमसीडी को कड़ी फटकार लगी।
एनजीटी ने दोनों को फटकराते हुए कहा कि ‘आप अस्पताल जाकर लोगों की परेशानी देखिए। आप लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं। ये शर्मनाक है कि आप आने वाली पीढ़ी को क्या दे रहे हैं’। एनजीटी ने मामले की सुनवाई के दौरान अन्य राज्यों को भी जमकर लताड़ा।