हौसले की उड़ान से सपनों के संसार को हकीकत की जमीन पर उतारा जा सकता है. इस कहावत को एक बार फिर चरितार्थ कर दिखाया है धनबाद के एग्यारकुंड प्रखंड के जोगरात पंचायत निवासी राहुल ने. उसने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन यानी इसरो की परीक्षा पास कर वैज्ञानिक बनने के अपने बचपन के सपने को पूरा कर लिया है.

बचपन से ही किताबों की दुनिया में खोये रहने वाला राहुल इसरो की परीक्षा पास कर ना केवल परिवार और जिले का, बल्कि राज्य का नाम भी रौशन किया है. राहुल ने इस परीक्षा में देश में दूसरा स्थान प्राप्त किया. इससे पहले इसी साल उसने इंडियन इंजीनियरिंग सर्विस यानी आइइएस की परीक्षा में 50 वां रैंक हासिल किया था.

राहुल की माने तो युवाओं को सबसे पहले अपना लक्ष्य तय करना चाहिए और उसके अनुरूप पढ़ाई करनी चाहिए. राहुल कहते हैं कि इस दुनिया में असंभव कुछ भी नहीं, बस ईमानदार मेहनत की जरूरत है, काबिलियत तो हम सब में है.

राहुल अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता को देते हैं. लेकिन यहां तक पहुंचने के लिए राहुल को परिवार की खराब माली हालत से जुझना पड़ा. प्राइवेट नौकरी कर उसने खुद और परिवार की जरुरतें पूरी की. राहुल की कामयाबी पर उनके माता-पिता को गर्व है.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version