झारखंड के लातेहार जिले में झारखंड जनमुक्ति परिषद (जेजेएमपी) नामक नक्सली संगठन के एरिया कमांडर दिलचंद साव उर्फ़ रवि को लातेहार सदर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
ज्यादा जानकारी देते हुए लातेहार एसपी धनंजय सिंह ने बताया कि उन्हें मुखबिर से गुप्त सूचना मिली थी, जिसपर उन्होंने कार्रवाई करते हुए छापेमारी के लिए पुलिस की एक टीम का गठन किया. इसके बाद उन्होंने बीती रात गुरुवार को टीम को उस इलाके में भेजा, जहां नक्सली कमांडर के छिपे होने की सूचना मिली थी.
एसपी ने बताया कि नक्सली की गिरफ्तारी सदर थाना के अम्बाकोठी के पास से हुई है. वहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एसपी धनंजय सिंह ने बताया कि उक्त उग्रवादी दर्जनों केस में वांछित था. इस पर मनिका और लातेहार पुलिस थाने में 8 नामजद कांड भी दर्ज हैं.
उन्होंने बताया कि उग्रवादी दिलचंद जेजेएमपी का सक्रिय था. इसका आतंक लातेहार, पलामू और चतरा में भी था. एसपी ने कहा कि पकड़े गए नक्सली का मुख्य काम हत्या, लूट, लेवी वसूलना और धमकी देना था. उन्होंने कहा कि पुलिस को इसकी तलाश काफी दिनों से थी. लिहाजा, उग्रवादी दिलचंद की गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी महत्वपूर्ण उपलब्धि मानी जा रही है. धनंजय सिंह ने कहा कि पकड़ा गया नक्सली मनिका का रहने वाला है.