नई दिल्ली:बुधवार 1 नवंबर को यूपी के रायबरेली जिले के ऊंचाहार NTPC प्लांट में बॉयलर फटने से भीषण हादसा हुआ जिसमें अभी तक 30 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं 200 लोगों के घायल होने की खबर है। इन सबके बीच कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी अपना गुजरात दौरा बीच में ही छोड़कर हताहतों से मिलने रायबरेली पहुंच गए हैं। लेकिन सीएम योगी नहीं पहुंच पाए हैं।
गुजरात चुनाव के चलते भाजपा ने खोला ‘पद्मावती’ के खिलाफ मोर्चा, रुकवाएंगे रिलीज
कैसे हुआ हादसा?
NTPC प्लांट के यूनिट नंबर 6 में ये हादसा हुआ। बॉयलर का स्टीम पाइप फटने से तेज धमाका हुआ जिसके बाद आग लग गई। बताया जा रहा है कि बॉयरल फटने के वक्त करीबन 350 लोग प्लांट में काम कर रहे थे।
मौके पर पहुंचे राहुल गांधी
हादसे के बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी रायबरेली पहुंचें जहां उन्होंने अस्पताल में घायलों का हाल चाल पूछा। राहुल ने पोस्टमार्टन हाउस का भी दौरा किया। साथ ही ऊंचाहार में पीड़ित परिवारों से बातचीत की। इसके बाद वो मृतकों और घायलों के परिवार वालों से मुलाकात करेंगे।
आखिर क्यों राहुल गांधी के मुरीद हुए ‘निर्भया’ के पिता, कहा-धन्यवाद
कहां है योगी?
हादसे के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने राहत बचाव कार्य के लिए आवश्यक कदम उठाने का आदेश दिए हैं। साथ ही सीएम ने मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये की मदद का ऐलान किया है। गंभीर रूप से घायलों को पचास-पचास हजार रुपये तथा अन्य घायलों को पच्चीस-पच्चीस हजार रुपये आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। वैसे सीएम योगी आदित्यनाथ इस समय मॉरीशस की तीन दिवसीय यात्रा पर हैं। सीएम के साथ यात्रा पर गये प्रमुख सचिव (सूचना) अवनीश अवस्थी ने बताया है कि सीएम ने ऊंचाहार की घटना का संज्ञान लिया है साथ ही ये सुनिश्चित करने को कहा है कि राहत और बचाव के सभी आवश्यक कदम उठाये जाये।
आखिर क्यों राहुल गांधी के मुरीद हुए ‘निर्भया’ के पिता, कहा-धन्यवाद
प्रधानमंत्री मोदी ने जताया शोक
प्रधानमंत्री मोदी ने भी हादसे पर दुख जताया है। प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया कि ‘रायबरेली के NTPC प्लांट में हुए हादसे से मुझे गहरा दुख है, मृतकों के परिवारजनों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। घायलों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।’