बॉलीवुड में कई कपल्स एेसे हैं जो अपने स्टाइलिश लुक के लिए जाने जाते हैं। इन्हीं में से एक है शाहिद-मीरा। हाल में ही इस रॉयल कपल ने हेलो मैंगजीन के लिए फोटोशूट करवाया है, जिसमें दोनों की क्यूट कैमिस्ट्री दिखाई दे रही है।
फोटोशूट में शाहिद ब्लैक अवतार में नजर आ रहे है। वहीं, मीरा ने ग्रीन और पिंक कलर का लहंगा वियर किया हुआ है, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही है। लहंगे के साथ मीरा ने गले में हैवी नेकलेस पहना था। बोल्ड मेकअप उन्हें परफैक्ट लुक दे रहा था। शाहिद ने अपने इंस्टाग्राम अंकाउट पर अपने फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की। मीरा ने फोटोशूट के दौरान व्हाइट कलर के ब्लाउज के साथ प्रिटिंड लहंगा भी वियर किया था और साथ में हैवी नेकलेस कैरी किया था। आज हम आपको इस रॉयल कपल के फोटोशूट की कुछ तस्वीरें दिखाने जा रहे है।