मुंबई: ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान टीम इंडिया के फूड मेन्यू में बीफ नहीं होगा। बीसीसीआई ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) से इसकी सिफारिश की है। दौरे से पहले की तैयारियों के लिए बनी बीसीसीआई की दो सदस्यीय टीम चाहती है कि इस बात को बीसीसीआई और सीए के बीच एमओयू में भी शामिल किया जाए। आपको बता दें कि नवंबर में टीम इंडिया को दो हफ्तों के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है।

दरअसल बीसीसीआई इस बार सेफ खेल रहा है। अगस्त में टीम इंडिया के इंग्लैंड दौरे के दौरान बीसीसीआई के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से टीम के लंच मेन्यू की एक तस्वीर ट्वीट की गई। इस मेन्यू में ‘ब्रेस्ड बीफ पास्ता’ भी शामिल था। टीम इंडिया के कई फैन्स ट्विटर पर इस मेन्यू को देखकर भड़क गए। इसके बाद बीसीसीआई की तरफ से इस तरह का कदम उठाया गया है।

21 नवंबर से 18 जनवरी तक ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान टीम इंडिया को 3 टी20, चार टेस्ट और तीन वनडे मैच खेलने हैं। मीडिया में क्रिकेट की कवरेज इतनी बढ़ गई है कि जर्नलिस्ट के पास अब इस बात की डिटेल भी मौजूद रहती है कि टीम इंडिया के खिलाड़ियों को खाने में क्या मिल रहा है। दौरे से पहले स्मूद ट्रैवल, प्रैक्टिस और खान-पान संबंधित व्यवस्थाओं की जानकारी लेने ऑस्ट्रेलिया पहुंची बीसीसीआई की टीम ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से कहा है कि अगर मेन्यू में शाकाहारी आइटम रहेंगे तो ज्यादा अच्छा होगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version