नई दिल्ली: खराब रिव्यू और खराब माउथ पब्लिसिटी के बावजूद ठग्स ऑफ हिंदोस्तान बॉक्सऑफिस पर जबरदस्त कमाई करने में कामयाब रही है। फिल्म ने पहले दिन 52 करोड़ रुपए की कमाई कर कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इसकी जानकारी देते हुए ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर लिखा-ठग्स ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए, दिवाली की छुट्टी और जबरदस्त हाइप की वजह से फिल्म का कलेक्शन पहले दिन बेहतरीन रहा। फिल्म के हिंदी वर्जन ने जहा 50.75 करोड़ का कलेक्शन किया तो वहीं तमिल और तेलुगू वर्जन ने तकरीबन 1.75 करोड़ रुपए कमाए। इस तरह इसने इंडिया में 52 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर रिकॉर्ड बना दिया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version