अंबाला : पंचकुला में रेसलिंग की बिग फाइट के दौरान विदेशी महिला रेसलर के हमले का शिकार हुई अभिनेत्री राखी सावंत उनसे बदला लेना चाहती हैं। रविवार को पंचकुला में ग्रेट खली रिटर्न शो में डांस परफार्मेंस के दौरान राखी सावंत को एक विदेशी महिला रेसलर ने उठाकर पटक दिया था जिसके बाद राखी को अस्पताल ले जाया गया।

राखी सावंत ने खली से गुजारिश की कि खली भाई खुद या फोगाट सिस्टर्स विदेशी रेसलर से उनके साथ हुई पिटाई का बदला लें। असहनीय दर्द से परेशान राखी सावंत को वील चेयर पर होटल लाया गया। होटल में बिस्तर पर लेटे-लेटे वह मीडिया से रूबरू हुईं। राखी ने कहा कि वह फिरंगी महिला रेसलर से बदला लेना चाहती हैं। उन्होंने कहा, ‘मुझे खुद नहीं पता कि ऐसा क्यों हुआ? मैं तो यहां पर द ग्रेट खली के शो में आई हूं। पंचकुला में मैंने भी परफॉर्म किया था।’

राखी ने कहा, ‘पता नहीं उस फिरंगी को क्या भूत चढ़ गया। वह मेरे बारे में जानती नहीं कि मैं कौन हूं, बॉलिवुड से। सब लोग मेरा नाम पुकार रहे थे। वह थोड़ा पगला गई, गुस्सा आ गया। उसने मुझे ऐसे कुछ मिनटों तक हवा में उलटा ही रखा। मुझे तो होश ही नहीं रहा और फिर उसने मुझे जोर से नीचे पटक दिया। मैं कोई रेसलर थोड़ी हूं। मुझे मालूम भी नहीं है। मेरे बैक, पेट और लोअर में इंजरी हुई है। खली भाई खुद आकर गए हैं। उनका कसूर नहीं है। मुझे तो उससे डर लगने लगा है। पागल है वह, लेकिन मैं उससे बदला चाहती हूं… उसने मुझे पटका है।’

राखी ने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि इस हादसे के पीछे किसकी किसकी साजिश है। मैं बाबा राम रहीम के एरिया में थी। ऐसे में यह उसका षड्यंत्र है या फिर तनुश्री दत्ता का षड्यंत्र है, यह पता नहीं। मुझे तो मारपीट का अंदाजा ही नहीं था।’ इस सवाल पर कि जनता इसे पब्लिसिटी स्टंट बता रही है, उन्होंने कहा, ‘राखी सावंत मर भी जाएगी तो भी लोगों को पब्लिसिटी स्टंट लगेगा। राखी और खली को क्या पब्लिसिटी की जरूरत है?’

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version