लोगर: अफगानिस्तान के पूर्वी प्रांत लोगर में बराकी बराक के कार्यकारी जिला प्रमुुुख सहित दो अधिकारियों की एक बम विस्फोट में मौत हो गई है। इन अधिकारियों का वाहन जमीन में छिपा कर रखे गए विस्फोटक की चपेट में आ गया था। पुलिस के प्रवक्ता ने शाह पूर प्रांत में शिन्हुआ को रविवार को बताया, बराकी बराक के कार्यकारी जिला प्रमुुख ऐनुदिन और जिले के खुफिया विभाग के प्रमुख अजिज रहमान शनिवार दोपहर को प्रांतीय राजधानी पुल-ए-आलम जा रहे थे तभी उनका वाहन आतंकवादियों द्वारा जमीन में छिपा कर रखे गए विस्फोटक की चपेट में आ गया और इस घटना में दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी।अधिकारियों ने इस घटना के लिए तालिबान को जिम्मेदार ठहराया है। तालिबान आतंकवादी बराकी बराक जिले सहित लोगार प्रांत के कुछ हिस्सों में सक्रिय हैं और बड़े पैमाने पर सड़क के किनारे एवं आत्मघाती बम धमाके करते हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version