बोकारो। बोकारों में पुलिस के नाम पर एक वृद्ध महिला से दो बाइक सवार चार अपराधियों ने लूटपाट की। महिला के चिल्लाने पर जब लोग जुटने लगे तो चारों अपराधियों ने महिला से सोने के कढ़े, एक चेन और कान की बाली लेकर फरार हो गये। वहीं पुलिस इस घटना के काफी देर बाद मौके पर पहुंची, लेकिन जब तक आरोपी वहां से फरार हो चुके थे।
मिली जानकारी के मुताबिक, पीड़ित महिला पुष्पा रानी चास थाना क्षेत्र के तारानगर की रहने वाली है। महिला पुष्पा रानी बैंक से देर शाम पैसे निकालकर घर अकेली जा रही थी। तभी अकेले होने का लाभ उठाकर बाइक पर सवार चार लोगों में से एक युवक ने अपने को पुलिस ऑफिसर बताकर महिला से पूछताछ शुरू की। फिर युवक ने कहा कि कुछ लोग गहने की चोरी और छिनतई करते है, आप अपने गहने उतारकर कागज में बांध कर रख लें।
महिला के बार- बार इनकार करने पर चार में से तीन अपराधियों ने महिला से जबरदस्ती गहने उतरवा लिये। इसी बीच महिला के हल्ला करने पर एक और आरोपी ने भी वहां आकर कान में पहने दो झुमकों को छीन लिया। साथ ही महिला ने जिन गहने को उतारा था, उसकी जगह अपने साथ लाए नकली गहने को कागज में मोड़ कर रख दिया। इसके बाद आरोपी आराम से असली गहने लेकर भागने में सफल रहे।