रांची। झारखंड का 18वां स्थापना दिवस समारोह 15 नवंबर को मनाया जा रहा है। मोरहाबादी मैदान में दोपहर 12.30 बजे राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू, मुख्यमंत्री रघुवर दास समारोह का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद कई कार्यक्रम होंगे। राज्य गठन के 18 वर्ष होने के मौके पर झारखंड को खुले में शौच से मुक्त घोषित किया जाएगा। मौके पर 2 हजार से अधिक लोगों को नियुक्ति पत्र सौंपे जायेंगे।
राज्य का 18वां स्थापना दिवस समारोह आज, करोड़ों की योजनाओं का होगा शुभारंभ
भवन निर्माण निगम, नगर विकास विभाग, पथ निर्माण विभाग से जुड़ी करीब 1100 करोड़ रुपए की दर्जनों योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन होगा। इधर, कार्यक्रम स्थल पर आने वालों को गहन जांच के बाद ही इंट्री मिलेगी। सुरक्षा कारणों को लेकर 11 ड्रॉप गेट बनाए गये हैं। स्थापना दिवस की वर्षगांठ पर राजधानी रांची को दुल्हन की तरह सजाया गया है। मोरहाबादी के चारों ओर आकर्षक विद्युत सज्जा की गयी है। बच्चों के मनोरंजन के लिए तितली, जिराफ, हाथी के इलेक्ट्रिक कटआउट्स लगाये गये हैं, जिसमें लाइटिंग की कलाकृति देखते ही बन रही है। शहर की सभी प्रमुख सड़कों में लगे बिजली खंभे पर रंग-बिरंगी लाइट लगायी गयी है।
इधर, कार्यक्रम को लेकर चल रही अंतिम चरण की तैयारी का जायजा लेने के लिए अफसरों का कुनबा देर रात मोरहाबादी मैदान पहुंचा। उन्होंने कलाकारों को कई निर्देश दिए। निरीक्षण करने वालों में डीसी राय महिमापत रे, डीडीसी दिव्यांशु झा, एसएसपी अनीश गुप्ता, सिटी एसपी अमन कुमार आदि शामिल थे।
रिम्स की मेडिकल टीम तैनाती, कार्डियक एंबुलेंस भी रहेगी : स्थापना दिवस समारोह के दौरान मोरहाबादी में रिम्स की मेडिकल टीम भी तैनात की गई है। कार्डियक एंबुलेंस भी रहेगी। इसमें जीवन रक्षक दवाएं, ऑक्सीजन, स्ट्रेचर सहित अन्य सुविधाएं होंगी। सरकार की ओर से मेडिकल टीम की मांग की गई थी, ताकि किसी प्रकार की मेडिकल इमरजेंसी होने पर प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराया जा सके। शहर के सभी प्रमुख सरकारी व निजी अस्पतालों को भी अलर्ट कर दिया गया है।
इन जगहों पर ड्रॉप गेट : एसएसपी आवास के बगल में, शिबू सोरेन के आवास के पास, ट्रांसफॉर्मर मोड़ के पास, पंचम सिंह आवास मोड़, स्टेट गेस्ट हाउस के पास, एटीआई मोड़, सिदो-कान्हू पार्क और रोड कंस्ट्रक्शन कार्यालय समेत तीन अन्य जगह।
नयी शुरुआत: 24 घंटे साफ और शुद्ध पानी पिलाने की पहल
156 करोड़ रुपए से चास वाटर सप्लाई स्कीम शुरू की जायेगी।
65 करोड़ रुपये की लागत से चतरा वाटर सप्लाई की शुरुआत की जायेगी।
35 करोड़ से मझिआंव वाटर सप्लाई शुरू होगी।
53 करोड़ रु.की लागत से राजमहल सीवरेज प्रोजेक्ट की ऑनलाइन शुरुआत होगी।
सुरक्षा व्यवस्था : 51 मजिस्ट्रेट और 4 हजार पुलिसबल तैनात
कार्यक्रम स्थल को तीन जोन और चार सब-जोन में बांटा गया है। साथ ही 51 मजिस्ट्रेट और 4000 पुलिसबलों को तैनात किया गया है। बिरसा समाधि स्थल और बिरसा चौक पर भी मजिस्ट्रेट और पुलिस बल को तैनात किया गया है।
कार्यक्रम स्थल की खास बातें
तीन बड़े हैंगर में बैठने की व्यवस्था।
मुख्य मंच के सामने स्टेज बना है, जहां सभी कार्यक्रम होंगे।
वीवीआईपी को बैठाने, नाश्ता आदि की व्यवस्था की गई हे।
पार्किंग : बिना पास वाले वाहनों की पार्किंग आर्मी मैदान के पास
समारोह में हजारों लोगों के आने की संभावना है। इसे देखते हुए कार्यक्रम स्थल के आसपास सात पार्किंग स्पॉट बनाए गए हैं। मुख्य स्टेज के पीछे वीवीआईपी वाहनों की पार्किंग होगी। बाहर से आने वाले बड़े-छोटे वाहनों की पार्किंग टीआरआई के सामने होगी। आर्मी मैदान के पास स्थित मंदिर के बगल में आम लोग बिना पास वाले वाहनों की पार्किंग कर सकते हैं। रामदयाल मुंडा फुटबॉल मैदान के पास टीओपी के बगल में पास वाले वाहनों की पार्किंग होगी। फुटबॉल स्टेडियम के तीन तरफ खाली स्थान पर भी छोटे वाहनों की पार्किंग होगी।
इन जगहों पर करें गाड़ियों की पार्किंग
नारंगी पास युक्त वाहन एसएसपी आवास से होकर डीसी आवास के सामने होते हुए राजकीय अतिथिशाला के सामने से कार्यक्रम स्थल के पीछे बने पार्किंग में वाहन खड़ा करेंगे।
हरा पास वाले वाहन करमटोली चौक से मोरहाबादी होते हुए कार्यक्रम स्थल आएंगे और फुटबाॅल स्टेडियम के बीच के पार्क वाहन पार्क करेंगे।
गुमला, खूंटी, सिमडेगा, चाईबासा की ओर आने वाली विशेष बसे रांची कॉलेज फुटबाल मैदान में पार्क होगी। ये बसे रिंग रोड होते हुई काठीटांड़, तिलता चौक होते हुए रिंग रोड पकड़ेगी और लॉ यूनिवर्सिटी चौक से कांके रोड में प्रवेश करेगी।
लोहरदगा, पलामू, लातेहार, चतरा, गढ़वा की ओर से आने वाली विशेष बसे काठीटांड़, तिलता चौक होते हुए रिंग रोड पकड़ेगी और लॉ यूनिवर्सिटी चौक से कांके रोड में प्रवेश करते हुए राम मंदिर होते हुए सिदो कान्हू पार्क के सामने से होकर रांची कॉलेज फुटबॉल मैदान में आकर पार्क होगी।
रामगढ़, हजारीबाग, धनबाद, बोकारो से आने वाली विशेष बसे बूंटी मोड़ से होकर बरियातू से करमटोली चौक आएगी। वहां जनजातीय शोध संस्थान के पास बसे पार्क होगी।
बिना सुरक्षा एवं लाव-लश्कर के साथ सीएम ने किया शहर भ्रमण
मुख्यमंत्री ने बुधवार रात आठ बजे बिना सुरक्षा और लाव-लश्कर के शहर भ्रमण किया। सबसे पहले वे मोरहाबादी गए और समारोह की तैयारियों का जायजा लिया। इसके बाद पूरी राजधानी में की गई साज-सज्जा का मुआयना किया। उनके साथ सिर्फ प्रेस सलाहकार अजय कुमार थे। मोरहाबादी से निकलने के बाद वे हरमू रोड, अरगोड़ा, बिरसा चौक, हिनू चौक, डोरंडा, एमजी रोड होते हुए अलबर्ट एक्का चौक पहुंचे और साज-सज्जा देखी। इस दौरान बीच-बीच में उन्होंने कई निर्देश भी दिए। जानकारी के अनुसार, रात 7.45 बजे अचानक उन्होंने सीएम आवास में अपने प्रेस सलाहकार के साथ मंत्रणा की। इसके बाद बगैर किसी दूसरे को जानकारी दिए अजय कुमार को आवंटित सरकारी गाड़ी पर सवार हुए और सीधे मुख्य राजकीय समारोह स्थल मोरहाबादी मैदान पहुंचे।
कार्ड पर सांसद रामटहल का नाम नहीं, जताया विरोध
राज्य स्थापना दिवस समारोह के निमंत्रण पत्र पर भाजपा के स्थानीय सांसद रामटहल चौधरी का नाम नहीं है। सांसद ने इस पर विरोध जताया है। दैनिक भास्कर से बातचीत में उन्होंने कहा कि यह कोई पहली बार थोड़े है। बार-बार ऐसा ही होता है। अधिकारी मेरा नाम गोल कर देते हैं। यह अच्छी बात नहीं है।
भारी वाहनों की आज रहेगी नो इंट्री
पंडरा- पिस्का मोड़ से नगर क्षेत्र की ओर भारी वाहनों का परिचालन बंद रहेगा। छोटे वाहन रातू रोड, न्यू मार्केट चौक से कांके की ओर या किशोरी यादव चौक की ओर जा सकेंगे।
हॉट लिप्स चौक से एटीआई मोड़ की ओर सामान्य वाहनों का परिचालन बंद रहेगा। सिर्फ पास युक्त वाहन ही जा सकेंगे।
राम मंदिर मोड़ कांके और एटीआई मोड़ से मोरहाबादी मैदान की ओर से पास युक्त वाहनों को छोड़कर सामान्य वाहनों का परिचालन बंद रहेगा।
सांसद, विधायक, एटीआई मोड़, सिद्धू कान्हू पार्क मोड़, रांची कॉलेज मोड़ होते हुए स्टेट गेस्ट हाउस से की ओर से कार्यक्रम स्थल की ओर पहुंचे।
मेन रोड की ओर से आने वाले पास युक्त छोटे वाहन रेडियम चौक से रेडियम रोड होते हुए उपायुक्त आवास मोड़ से होते हुए शिबू आवास होते हुए मंच के पूर्वी भाग से प्रवेश कर सकेंगे।
पिंक पगड़ी में शिरकत करेंगे 1235 नये पीजीटी टीचर, छह को सीएम देंगे नियुक्ति पत्र
मोरहाबादी स्थित स्थापना दिवस मुख्य समारोह में गुरुवार को राज्य के सभी जिलों के लिए चयनित 1235 पोस्ट ग्रेजुएट ट्रेंड (पीजीटी) टीचर शामिल होंगे। इनमें से छह को मुख्यमंत्री नियुक्ति पत्र देंगे। स्कूली शिक्षा विभाग की ओर से शिक्षकों को ड्रेस कोड का पालन करने का निर्देश दिया गया है। वे समारोह में पिंक कलर की पगड़ी में दिखाई देंगे। दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक (आरडीडीई) अशोक कुमार शर्मा, जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत वर्मा और जिला शिक्षा अधीक्षक सी विजय सिंह को नोडल पदाधिकारी बनाया है। ये सभी पीजीटी झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) की अनुशंसा के आधार पर चुने गये हैं।
सीएम इन्हें देंगे नियुक्ति पत्र : रांची जिले के इंद्रनील मुखर्जी, अनुपम पुष्पा बाखला, प्रदीप कुमार भट्ट, अमित बिद और जरीना परवीन और रामगढ़ की पूनम कुमारी। पहले 5 नाम ही थे, लेकिन स्कूली शिक्षा विभाग के सचिव के निर्देश पर पूनम कुमारी का नाम जोड़ा गया है।
ये होगा ड्रेस काेड : पुरुष शिक्षक : क्रीम कलर की फुल शर्ट, ब्लैक फुल पैंट, मरून टाई, मरून स्वेटर या ब्लेजर, पॉकेट नेम प्लेट, ब्लैक शू व डॉ. राधाकृष्णन जैसी पिंक कलर पगड़ी।
महिला शिक्षक : मरून कलर की साड़ी या पायजामा, ब्लैक जूती या सैंडल और पिंक पगड़ी।