रांची। भाजपा प्रवक्ता प्रवीण प्रभाकर ने कहा कि पारा शिक्षकों को यह नहीं भूलना चाहिए कि जब विपक्ष सत्ता में था, तो उसने पारा शिक्षकों की कोई सुध नहीं ली, जबकि भाजपा की सरकार ने पारा शिक्षकों के हित के लिए कई निर्णय लिये हैं, जिनमें सेवानिवृत्ति की उम्र 60 वर्ष करना, 50 प्रतिशत आरक्षण, मातृत्व अवकाश, आकस्मिक अवकाश, सामान्य अवकाश आदि का प्रावधान करना, वेतनमान में वृद्धि करना, आज भी झारखंड सरकार पारा शिक्षकों की जायज मांगों के प्रति गंभीर है और कई मांगों को पूरा भी किया जा चुका है।
चुनाव करीब देखकर विपक्ष अपना रहा नया हथकंडा
प्रवीण प्रभाकर ने कहा कि रघुवर दास के नेतृत्व में झारखंड तेजी से विकास के पायदान पर ऊपर जा रहा है और नीति आयोग ने भी विकास वृद्धि दर में पूरे देश में झारखंड को दूसरे स्थान पर रखा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कई मौकों पर झारखंड की प्रशंसा कर चुके हैं। वर्ल्ड बैंक ने इज आॅफ डूइंग बिजनेस में झारखंड को टॉप रैंकिंग पर रखा है। राज्य के विकास की गति को देखकर झामुमो और कांग्रेस चिंतित हो चुके हैं, क्योंकि उनकी राजनीतिक जमीन खत्म हो रही है। इसलिए चुनाव करीब देख कर विपक्ष ने रोज नया-नया हथकंडा अपनाना शुरू कर दिया है, ताकि राज्य के विकास को बाधित किया जा सके और विकास से जनता का ध्यान भटकाया जा सके।