वंशीधर नगर। वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर शनिवार की रात प्रभारी जिला परिवहन पदाधिकारी संजय पांडेय और थाना प्रभारी नीरंजन कुमार ने जिले के मझिआंव कोयल नदी बालू घाट से अवैध रूप से ओवरलोड बालू लेकर सीमावर्ती उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों में जा रहे ट्रक को जब्त किया है।

बताते चलें कि गढ़वा जिला के विभिन्न बालू घाटों से प्रतिदिन अवैध रूप से चार और छह सौ सीएफटी बालू के चालान पर बालू माफिया संबंधित विभाग और प्रशासन की मिली भगत से बारह सौ से चौदह सौ सीएफटी बालू ट्रकों से उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों में भेज रहे हैं।

पिछले दिनों खबर प्रकाशित होते ही प्रशासन हरकत में आया और एक ही रात गढ़वा और पलामू जिला के विभिन्न बालू घाटों से ओवरलोड बालू लादकर सीमावर्ती उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों में जा रहे 17 ट्रकों को जब्त किया। प्रशासन की इस कार्रवाई से बालू माफियाओं के बीच हड़कंप मचा हुआ है। इस संबंध में थाना प्रभारी नीरंजन कुमार ने बताया कि वरीय पदाधिकारियों के आदेश पर प्रभारी जिला परिवहन पदाधिकारी के साथ छापेमारी कर ओवरलोड बालू लादकर उत्तर प्रदेश जा रहे 17 ट्रकों को जब्त किया गया है। जब्त सभी ट्रकों का कागजात भी जब्त कर लिया गया है। जब्त करने के बाद अग्रेतर कार्रवाई के लिए जिला खनन पदाधिकारी को प्रतिवेदन भेजा गया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version