वर्धा: महाराष्ट्र के वर्धा जिले में स्थित सेना की हथियार डिपो में आज सुबह जोरदार धमाका हुआ। धमाके में चार लोगों की मौत हो गई जबकि छह के घायल होने की खबर है। घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। धमाके के बाद आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह धमाका पुराना विस्फोटक हटाने के दौरान हुआ। जब धमाका हुआ तब सुबह की शिफ्ट में काम करने वाले करीब 40 लोग डिपो में मौजूद थे। वर्धा से करीब 18 किलोमीटर दूर इस डिपो में पुराने विस्फोटकों को निष्क्रिय करने का काम किया जाता है।
महाराष्ट्र: वर्धा में आर्मी डिपो में धमाका, 4 की मौत, 6 घायल
Previous Articleबालूमाथ में उग्रवादियों ने दो ट्रकों को किया आग के हवाले
Next Article राहतः पेट्रोल 14 पैसे आैर डीजल 12 पैसे सस्ता